मुख्य सामग्रीवर वगळा
डी.एम.और एस.पी.ने सिसोलर में सेल्टर होम की व्यवस्था देखी। 


मौदहा विकास खंड के चौबीसी क्षेत्र के पहुंचे डीएम व एसपी ने यहां के गांव सिसोलर तथा टोलामाफ में बनाये गये सेल्टर होम का निरीक्षण किया है। वहीं मौके पर मौजूद सिसोलर प्रधान से उन्होंने गांव के सेल्टर होम की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली है साथ ही आइसोलेट के लिए रखे गए युवाओं से इस कार्य में शासन का सहयोग करते हुए समाज को महामारी से बचाने अपील की है।


बताते चलें कि विश्व व्यापी कोरोना महामारी के लगातार फैल रहे संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने शहरों, कस्बों के साथ ही गांव गांव में सेल्टर होम बनाये हैंं जहाँ बाहरी शहरों से आने वाले मजदूरों को आइसोलेट किया जा रहा है।

हलांकि इस अभी भी बाहर से आये तमाम लोग इसे गंभीरता से  नहीं ले रहे है तथा समाज के लिए सिर दर्द बने हुए हैं।इन सब के बावजूद प्रशासन के आला अधिकारी इस अभियान में कोरकसर नहीं रखना चाहते हैं।

और लगातार सेल्टर होम्स मे पहुंच यहाँ  लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

इसी के चलते जिला अधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने आज चौबीसी क्षेत्र का दौरा किया है जहाँ उन्होंने टोलामाफ गांव के प्राइमरी स्कूल में बने सेल्टर होम को देखा तथा यहाँ मौजूद लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की
इस दौरान जिला अधिकारी ने गांव की राशन की दुकान में राशन वितरण भी देखा है।इसके बाद उन्होंने बड़ी आबादी वाले गांव सिसोलर के जीजीआईसी में बने सेल्टर होम का  निरीक्षण किया है। 

इन गांवों के अलावा अधिकारियों ने मौदहा क्षेत्र के गांव कम्हरिया सहित अन्य गांवों में बने सेल्टर होम का निरीक्षण कर यहाँ की व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशानिर्देश दिये हैं।अधिकारियों  का कहना था कि आइसोलेट होने से इस गंभीर बीमारी का खतरा टल जाता है इस लिए जो भी लोग बाहरी शहरों से आये हैं उनको हर कीमत में आइसोलेट किया जायेगा।और सेल्टर होम में रुके लोगों के खाने पीने की सभी व्यवस्थाएं की जायेंगी।


रिपोर्टर शाहिद मसरूर पप्पू बुंदेला

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

यवतमाल जिले के तरोडा गांव में शहीद जवान रहाटे को दीगई अंतिम विदाई. अरणी:- प्रतिनिधि (शाहरुख काझी) महाराष्ट्र के गडचिरोली में 1 तारीख को हुए नक्सली हमले में शहीद जवान आग्रमन रहाटे को उसके गांव में अंतिम विदाई दे दी गई लेकिन इनके परिजनों ने इनकी टुकड़ी का नेतृत्व करने वाले अधिकारी की मिलीभगत से यह हादसा होने का गंभीर आरोप लगाया है गडचिरोली के कुरखेड़ा में 1 मई के दिन नक्सलियों द्वारा पुलिस गाड़ी को विस्फोट से उड़ाकर 15 जवानों को शहीद किया था उनमें से एक यवतमाल जिले के अरणी तहसील के तरोड़ा गांव का जवान अग्रमन रहाटे भी शहीद हुआ है शहीद जवान के गांव में 3 में को नम आंखों से अंतिम विदाई दे दी गई शहीद के परिजनों ने इस हमले को इनका नेतृत्व करने वाला अधिकारी काले के मिलीभगत से अंजाम दिया गया है ऐसा गंभीर आरोप लगाया है इस अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग परिजनों ने की है.
पुसद विधानसभा के युवा उमेदवार इंद्रनील मनोहरराव नाईक इनकी ऐतेहासिक जीत. महाराष्ट्र - यवतमाल जिले के पुसद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र के पूर्वमंत्री मनोहरराव नाईक के सुपुत्र युवा उमेदवार इंद्रनील मनोहर नाईक ने भाजपा के उमेदवार निलय नाईक को करारी हार देते हुए कुल 89143 मत हासिल करके एक ऐतिहासिक जीत हासिल की । आपको बतादे के राष्ट्रवादी का किला माने जाने वाले इस चुनाव क्षेत्र में एक ही परिवारज के दो भाई निलय नाईक और छोटे भाई इंद्रनील नाईक चुनाव मैदान में होने के कारण पूरे महाराष्ट्र की नज़र पुसद विधानसभा की इस सीट पर बानी हुई थी । आखिरकार 2019 के इस विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी के युवा उमेदवार इंद्रनील मनोहरराव नाईक की 9701 ओठों से ऐतेहासिक जीत होने के चलते पुसद विधानसभा का इतिहास कायम रहा ।
टीप्पर हॉटेलमध्ये घुसल्याने मोठ्या प्रमाणात नुकसान,एक जखमी   पुसद प्रतिनिधी (प्रा. अकरम शेख) पुसद/ दि.१३ पी एन कॉलेज व फार्मसी कॉलेज च्या दरम्यान असलेल्या एका जगदंबा टी सेंटर मध्ये अचानक टीप्पर घुसल्याने मोठ्या प्रमाणात नुकसान होऊन किरकोळ जखमी झाल्याची घटना आज दिनांक १३ जून रोजो दुपारी एक वाजता घडल्याने सर्वत्र खळबळ माजली होती.           याबाबत सविस्तर सविस्तर वृत्त असे की पुसद दिग्रस मार्गावरील फुलसिंग नाईक महाविद्यालय व फार्मसी कॉलेजच्या मध्यभागात असलेल्या चौकातील नूतनताई क-हाले यांच्या घरामध्येच हॉटेल व पानठेला हा व्यवसाय चालू असताना अचानकपणे दुपारी दिग्रस रोड कडून पुसद कडे येणाऱ्या टीप्पर क्रमांक एम पी 09/जी आई  7785 ने  पोलिस ब्रेकेट तोडून हॉटेलला जबर धडक दिली त्यामध्ये पानठेला, हॉटेल चे मोठ्या प्रमाणात नुकसान होऊन हॉटेल समोर असलेल्या स्कुटी क्रमांक एम एच 29/बी एल  5110 क्रमांकाच्या ॲक्टिवा गाडीला जबर धडक बसल्याने दुचाकीस्वार जखमी झाला असून त्यांना खाजगी दवाखान्यांमध्ये उपचारासाठी भरती केले  तर घर मालक तथा हॉटेलचे मालक असलेल्या नूतनताई क-हाळे यांनी हा प्रत्यक्