मुख्य सामग्रीवर वगळा
डी.एम.और एस.पी.ने सिसोलर में सेल्टर होम की व्यवस्था देखी। 


मौदहा विकास खंड के चौबीसी क्षेत्र के पहुंचे डीएम व एसपी ने यहां के गांव सिसोलर तथा टोलामाफ में बनाये गये सेल्टर होम का निरीक्षण किया है। वहीं मौके पर मौजूद सिसोलर प्रधान से उन्होंने गांव के सेल्टर होम की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली है साथ ही आइसोलेट के लिए रखे गए युवाओं से इस कार्य में शासन का सहयोग करते हुए समाज को महामारी से बचाने अपील की है।


बताते चलें कि विश्व व्यापी कोरोना महामारी के लगातार फैल रहे संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने शहरों, कस्बों के साथ ही गांव गांव में सेल्टर होम बनाये हैंं जहाँ बाहरी शहरों से आने वाले मजदूरों को आइसोलेट किया जा रहा है।

हलांकि इस अभी भी बाहर से आये तमाम लोग इसे गंभीरता से  नहीं ले रहे है तथा समाज के लिए सिर दर्द बने हुए हैं।इन सब के बावजूद प्रशासन के आला अधिकारी इस अभियान में कोरकसर नहीं रखना चाहते हैं।

और लगातार सेल्टर होम्स मे पहुंच यहाँ  लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

इसी के चलते जिला अधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने आज चौबीसी क्षेत्र का दौरा किया है जहाँ उन्होंने टोलामाफ गांव के प्राइमरी स्कूल में बने सेल्टर होम को देखा तथा यहाँ मौजूद लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की
इस दौरान जिला अधिकारी ने गांव की राशन की दुकान में राशन वितरण भी देखा है।इसके बाद उन्होंने बड़ी आबादी वाले गांव सिसोलर के जीजीआईसी में बने सेल्टर होम का  निरीक्षण किया है। 

इन गांवों के अलावा अधिकारियों ने मौदहा क्षेत्र के गांव कम्हरिया सहित अन्य गांवों में बने सेल्टर होम का निरीक्षण कर यहाँ की व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशानिर्देश दिये हैं।अधिकारियों  का कहना था कि आइसोलेट होने से इस गंभीर बीमारी का खतरा टल जाता है इस लिए जो भी लोग बाहरी शहरों से आये हैं उनको हर कीमत में आइसोलेट किया जायेगा।और सेल्टर होम में रुके लोगों के खाने पीने की सभी व्यवस्थाएं की जायेंगी।


रिपोर्टर शाहिद मसरूर पप्पू बुंदेला

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

जस्टिस नरीमन पर क्रिमिनल केस करने वाले रशीद खान और अन्य के समर्थन में सुप्रिम कोर्ट के इतिहास में सबसे जादा वकीलों का वकालतनामा. रिटायर्ड जस्टिस रंजन गोगोई की अपराधिक साजिश उजागर सुप्रिम कोर्ट के जस्टिस रोहींटन नरीमन और विनीत सरण पर केस करने वाले रशीद खान पठाण, ऍड. निलेश ओझा और ऍड. विजय कुर्ले के समर्थन में सुप्रिम कोर्ट के हजारो वकीलो ने अपना समर्थन दिया है. ऑल इंडिया एस. सी., एस. टी एंड मायनॉरिटि लॉयर्स असोसिएशन, सुप्रिम कोर्ट एंड हाई कोर्टस लिटीगंटस असोसिएसन, इंडियन बार असोसिएशन, मानव अधिकार सुरक्षा परीषद ने लिखित रुपमे चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया श्री. शरद बोबडे, राष्ट्रपती श्री. रामनाथ कोविद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दोषी जजेस रोहिंटन नरीमन, विनीत सरण, अनिरुद्ध बोस, रिटायर्ड जस्टिस दीपक गुप्ता और वकील सिद्धार्थ लूथरा, मिलिंद साठे, कैवान कल्यानीवाला के खिलाफ एफ. आय. आर. (FIR) दर्ज करने, सीबीआय (CBI) को जाच आदेश देने तथा इन जजेस को जाच पूरी होने तक सुप्रीम कोर्ट की किसी भी कारवाई में भाग लेने की अनुमति नहीं देने की मांग की है. ज्ञात हो की इससे पहले भी 10 जनवरी 2020 क...

ब्रेक द चेन' अंतर्गत जिल्ह्यासाठी मार्गदर्शक सुचना जारी ; 1 मे पर्यंत संचारबंदी लागू

  द चेन' अंतर्गत जिल्ह्यासाठी मार्गदर्शक सुचना जारी ; 1 मे पर्यंत संचारबंदी लागू यवतमाळ : 14 एप्रिल राज्यात 14 एप्रिलच्या रात्री 8 वाजतापासून 1 मे रोजी सकाळी 7 वाजेपर्यंत 'ब्रेक द चेन' अंतर्गत मार्गदर्शक सुचना निर्गमित केल्या आहेत. या कालावधीत कलम 144 (संचारबंदी) लागू करण्यात आली आहे. या अनुषंगाने जिल्हाधिकारी अमोल येडके यांनी जिल्ह्याकरीता आदेश निर्गमित केले आहे.             संचारबंदीची अंमलबजावणी : संचारबंदीच्या कालावधी कोणत्याही व्यक्तिस अत्यावश्यक कारणाशिवाय बाहेर पडता येणार नाही. अत्यावश्यक सेवेमध्ये समाविष्ट असलेल्या बाबी वगळता इतर सर्व आस्थापना, सार्वजनिक ठिकाणे, उपक्रमे, सेवा बंद राहतील. अत्यावश्यक सेवेमध्ये वर्गवारी केलेल्या सेवा व उपक्रम यांना कामकाजाच्या सकाळी 7 ते रात्री 8 वाजेपर्यंत मुभा राहील.             अत्यावश्यक सेवेमध्ये सुरू राहणा-या बाबी : रुग्णालये, डायग्नोस्टिक सेंटर, क्लिनीक, लसीकरण केंद्र, वैद्यकीय विमा कार्यालये, औषधी दुकाने व औषधी कंपन्या, औषधी व आरोग्य सेवा व औषध निर्मिती करणारे कारखाने तसेच त्य...

आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालयास क्रांतीसुर्य बिरसा मुंडाची भव्य प्रतीमा भेट

आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालयास क्रांतीसुर्य बिरसा मुंडाची भव्य प्रतीमा भेट        पुसद : महानायक धरतीआबा बिरसा मुंडा यांच्या जयंतीनिमित्त पुसद आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालय पुसद येथे नवनियुक्त पुसद आदिवासी विकास समिती अध्यक्ष तथा आदिवासी युवा परिषदेचे जिल्हाध्यक्ष सुनील ढाले यांच्या तर्फे आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालयास भगवान बिरसा मुंडा यांच्या भव्य प्रतिमेची भेट देण्यात आली. बिरसाचे विचार समस्त युवकांनी अंगीकारून वंचितांना न्याय देण्याचे काम करावे असे प्रतिपादन भेट सोहळ्याचे अध्यक्ष आदिवासी सेवक रामकृष्ण चौधरी सर , जी प सदस्य गजानन उघडे , वसंता  चिरमाडे , पुंडलिक  टारफे , श्रीकांत चव्हाण , राज्य संघटक जीवन फोपसे , जिल्हा उपाध्यक्ष संतोष गारुळे , तालुकाध्यक्ष गजानन टारफे , कर्मचारी संघटनेचे तालुका सचीव संदेश पांडे , आ.विकास परिषदेचे सचिव सुरेश बोके , श्री खूपसे , जयवंत भुरके , तुकाराम भुरके , समाधान टारफे , गंगाराम काळे साहेब , रामदास शेळके , विजय टारफे , दत्ता भडंगे , दशरथ भुरके , समाधान चोंढकर , हनुमान गोदमले , भगवान सुरोशे , सुरेश पित्रे , बालाजी शे...