मुख्य सामग्रीवर वगळा
सत्यनिर्मिति महिला मंडल उमरखेड के ११वे वर्धापन दिन के मौके पर सामाजिक कार्यक्रमो का आयोजन

उमरखेड(ता. प्र.):-
महाराष्ट्र के यवतमाल जिल्हे के उमरखेड तालुके में महिलाओ के हक्क और अधिकार सरक्षण के लिए पिछले दस सालोंसे काम करने वाली सामाजिक संस्था सत्यनिर्मिति महिला मंडल उमरखेड का आज ग्यारवे वर्धापन दिन मनाया गया सत्यनिर्मिति महिला मंडल की नींव सौ शबाना खान ने रखी और निराधार महिलाओं को सहारा देने का काम किया और निरन्तर दस सालों से महिलाओं Kओ सक्षम और आत्म निर्भर बनाने का काम अंजाम दे रही है इस मौके पर उमरखेड तालुके में कई सालों से पत्रकार समूह से जुड़े हुये पत्रकार भाइयो का शील्ड सम्मान पत्र देकर गौरव सत्कार किया गया
और उमरखेड शहर में चल रहे नृत्य क्लास,संगीत गायन क्लास,कराटे क्लास के विद्यर्थियों  की हौसला अफजाई के लिये कॉम्पटीशन का भी इंतजाम रखा गया वैसेही महिलाओ और लड़कियों का भाषण संवाद स्पर्धा भी रखी गई और सत्यनिर्मिति महिला मंडल द्वारा कई सालों से निशुल्क चलाये जा रहे शिवन क्लास के महिलाओ को कोर्स पूरा करने पर  अनुभव पत्र से नवाजा गया इस तराह कराटे मुकाबले में प्रथम आने पर मयूरेश मगरे बॉक्सिंग मुकाबले में प्रथम आनेपर यश जोगदे डांस मुकाबले में प्रथम आनेपर पूर्वा परडे भाषण संवाद में नाज़ेमा शेख ने प्रथम क्रमांक लिया संगीत गायन में आरती गिरी ने पहला नम्बर जीता और सभी को इनाम से नवाजा गया
इस प्रोग्राम में भक्ति लांडगे नृत्य कलास,कोमल सोनटक्के संगीत कलास, शबाना खान संवाद भाषण क्लास,मीरा मगरे कराटे क्लास के विद्यार्थियों ने मुकाबले में हिस्सा लिया हर साल की तराह इस साल भी सत्यनिर्मिति महिला मंडल का वर्धापन दिन बड़े ही उत्साह से मनाया गया
और शहर के सभी सामाजिक संघटनाओने इस कार्यक्रम में उपस्थिति दी साथ ही शहर के सभी शासकीय विभागों से अधिकारियों ने भी उपस्थित देकर शुभकामनाय दी इस समारोह के अध्यक्ष मुकाम पर नंदकिशोर अग्रवालजी समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच संघटनाओं के अध्यक्षा  सविताताई कदम प्रस्ताविक शिक्षक निरीक्षक अनीस खान पठान सर संचालन पुलिस पाटिल संघटना अध्यक्ष संतोष माने और कार्यक्रम आभार प्रगट महिला मंडळ राष्ट्रीय सचिवा सौ सीमा खंदारे ने किया इस मौके पर विधान सभे के विशेष अतिथियों इमरान पठान,सोनू खतीब,प्रेम हनवते सर,अरविंद माने, तहेसिन शेख,समराण पठान, अरुणा राठौड़,शारदा खंदारे,सविता भागवत,संगीता गाडगे,ज़ाकिर राज,अजर जागीरदार,जम्मू पेंटर,अरविंद ओझलवार,मज़हरुल्लाह टेलर,वसीम सय्यद, शुभम माने, प्रेमराव वानखेड़े,अंजार अली शाह, प्रेमिला ठाकरे, पुष्पा चव्हाण,रुपाली शिंदे,तबस्सुम सैय्यद, अर्चना बोराडे इस प्रोग्राम में तालुके के शेकडो  सभी नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दी

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

यवतमाल जिले के तरोडा गांव में शहीद जवान रहाटे को दीगई अंतिम विदाई. अरणी:- प्रतिनिधि (शाहरुख काझी) महाराष्ट्र के गडचिरोली में 1 तारीख को हुए नक्सली हमले में शहीद जवान आग्रमन रहाटे को उसके गांव में अंतिम विदाई दे दी गई लेकिन इनके परिजनों ने इनकी टुकड़ी का नेतृत्व करने वाले अधिकारी की मिलीभगत से यह हादसा होने का गंभीर आरोप लगाया है गडचिरोली के कुरखेड़ा में 1 मई के दिन नक्सलियों द्वारा पुलिस गाड़ी को विस्फोट से उड़ाकर 15 जवानों को शहीद किया था उनमें से एक यवतमाल जिले के अरणी तहसील के तरोड़ा गांव का जवान अग्रमन रहाटे भी शहीद हुआ है शहीद जवान के गांव में 3 में को नम आंखों से अंतिम विदाई दे दी गई शहीद के परिजनों ने इस हमले को इनका नेतृत्व करने वाला अधिकारी काले के मिलीभगत से अंजाम दिया गया है ऐसा गंभीर आरोप लगाया है इस अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग परिजनों ने की है.
पुसद विधानसभा के युवा उमेदवार इंद्रनील मनोहरराव नाईक इनकी ऐतेहासिक जीत. महाराष्ट्र - यवतमाल जिले के पुसद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र के पूर्वमंत्री मनोहरराव नाईक के सुपुत्र युवा उमेदवार इंद्रनील मनोहर नाईक ने भाजपा के उमेदवार निलय नाईक को करारी हार देते हुए कुल 89143 मत हासिल करके एक ऐतिहासिक जीत हासिल की । आपको बतादे के राष्ट्रवादी का किला माने जाने वाले इस चुनाव क्षेत्र में एक ही परिवारज के दो भाई निलय नाईक और छोटे भाई इंद्रनील नाईक चुनाव मैदान में होने के कारण पूरे महाराष्ट्र की नज़र पुसद विधानसभा की इस सीट पर बानी हुई थी । आखिरकार 2019 के इस विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी के युवा उमेदवार इंद्रनील मनोहरराव नाईक की 9701 ओठों से ऐतेहासिक जीत होने के चलते पुसद विधानसभा का इतिहास कायम रहा ।
टीप्पर हॉटेलमध्ये घुसल्याने मोठ्या प्रमाणात नुकसान,एक जखमी   पुसद प्रतिनिधी (प्रा. अकरम शेख) पुसद/ दि.१३ पी एन कॉलेज व फार्मसी कॉलेज च्या दरम्यान असलेल्या एका जगदंबा टी सेंटर मध्ये अचानक टीप्पर घुसल्याने मोठ्या प्रमाणात नुकसान होऊन किरकोळ जखमी झाल्याची घटना आज दिनांक १३ जून रोजो दुपारी एक वाजता घडल्याने सर्वत्र खळबळ माजली होती.           याबाबत सविस्तर सविस्तर वृत्त असे की पुसद दिग्रस मार्गावरील फुलसिंग नाईक महाविद्यालय व फार्मसी कॉलेजच्या मध्यभागात असलेल्या चौकातील नूतनताई क-हाले यांच्या घरामध्येच हॉटेल व पानठेला हा व्यवसाय चालू असताना अचानकपणे दुपारी दिग्रस रोड कडून पुसद कडे येणाऱ्या टीप्पर क्रमांक एम पी 09/जी आई  7785 ने  पोलिस ब्रेकेट तोडून हॉटेलला जबर धडक दिली त्यामध्ये पानठेला, हॉटेल चे मोठ्या प्रमाणात नुकसान होऊन हॉटेल समोर असलेल्या स्कुटी क्रमांक एम एच 29/बी एल  5110 क्रमांकाच्या ॲक्टिवा गाडीला जबर धडक बसल्याने दुचाकीस्वार जखमी झाला असून त्यांना खाजगी दवाखान्यांमध्ये उपचारासाठी भरती केले  तर घर मालक तथा हॉटेलचे मालक असलेल्या नूतनताई क-हाळे यांनी हा प्रत्यक्