सत्यनिर्मिति महिला मंडल उमरखेड के ११वे वर्धापन दिन के मौके पर सामाजिक कार्यक्रमो का आयोजन उमरखेड(ता. प्र.):- महाराष्ट्र के यवतमाल जिल्हे के उमरखेड तालुके में महिलाओ के हक्क और अधिकार सरक्षण के लिए पिछले दस सालोंसे काम करने वाली सामाजिक संस्था सत्यनिर्मिति महिला मंडल उमरखेड का आज ग्यारवे वर्धापन दिन मनाया गया सत्यनिर्मिति महिला मंडल की नींव सौ शबाना खान ने रखी और निराधार महिलाओं को सहारा देने का काम किया और निरन्तर दस सालों से महिलाओं Kओ सक्षम और आत्म निर्भर बनाने का काम अंजाम दे रही है इस मौके पर उमरखेड तालुके में कई सालों से पत्रकार समूह से जुड़े हुये पत्रकार भाइयो का शील्ड सम्मान पत्र देकर गौरव सत्कार किया गया और उमरखेड शहर में चल रहे नृत्य क्लास,संगीत गायन क्लास,कराटे क्लास के विद्यर्थियों की हौसला अफजाई के लिये कॉम्पटीशन का भी इंतजाम रखा गया वैसेही महिलाओ और लड़कियों का भाषण संवाद स्पर्धा भी रखी गई और सत्यनिर्मिति महिला मंडल द्वारा कई सालों से निशुल्क चलाये जा रहे शिवन क्लास के महिलाओ को कोर्स पूरा करने पर अनुभव पत्र से नवाजा गया इस तराह कराटे मुकाबले में प्रथम आन...